हरारे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच हरारे में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मैच में कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। उन्होंने तेज गेंदबाज खलील अहमद को बाहर कर साई सुदर्शन को मौका दिया है। बता दें कि भारत सीरीज का पहला मैच 13 रनों से हार गई है। पांच मैचों की इस सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत और जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टेंडाई चतारा.