एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट में भारत का विजयी अभियान लगातार जारी है। आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे अधिक दो गोल दागे। इसके अलवा उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक एक गोल किया। वहीं, कोरिया की ओर से इकलौता गोल यांग जिहुन ने किया। भारत का अब फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को चीन के साथ होगा। चीन पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचा है।
बता दें कि इससे पहले भारत ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। वहीं इससे पहले कोरिया को 3-1, मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। इससे पहले चीन को 3-0 से और जापान को 5-0 से शिकस्त दी थी। गौरतलब है कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को पांच-पांच मैच खेलने हैं। भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। गौरतलब है कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।