नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी 20 सीरीज भी खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सिंतबर से 1 अक्तूबर के बीच कानपुर में खेला जाना है।
भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। पहला टी20 मैच 6 अक्तूबर को धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, दूसरा मैच 9 अक्तूबर को दिल्ली में और तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाना है।
बता दें कि इस बार भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मैचों का लाइव प्रसारण Hotstar या Sonyliv नहीं, बल्कि Sports 18 नेटवर्क करेगा। वहीं, मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स Jio सिनेमा के जरिए फ्री में इन मैचों का आनंद उठा पाएंगे। इसके अलावा DD Free Dish के DD Sports 1.0 चैनल पर भी इन मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।