लखनऊ। इंदिरानगर निवासी पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड अधिकारी निरंजन सिंह को डिजिटल हाउस अरेस्ट का डर दिखाकर 30 लाख 50 हजार की ठगने वाले दो अपराधियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी राजीव भसीन उर्फ राजू निवासी अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट, शाश्रीपुरम, थाना सिकंदरा आगरा और मोहित चोपड़ा उर्फ नानू निवासी शांता कुंज, बेलनगंज आगरा है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में तकनीकी संसाधनों की मदद से गिरफ्तारी हुई है।
यह है पूरा मामला
25 मार्च 2024 को वादी निरंजन सिंह ने गाजीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। वादी ने बताया कि अज्ञात नंबर से फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर कहा कि आपके नाम पर कंबोडिया से पार्सल बुक है। उसमें कुछ जाली पासपोर्ट व एटीएम कार्ड मिला है, जिससे आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस हो गया है।
उसने वादी की कॉल ट्रांसफर कर नकली सीबीआई और एनआईए अधिकारी से बात कराई। उन आरोपियों ने वादी को डिजिटल हाउस अरेस्ट करने का फर्जी वारंट व कोर्ट का आदेश भेजा फिर बचाव के एवज में 30.50 लाख रुपये की ठगी कर ली।
टेलीग्राम पर भेजा जाता था ओटीपी
राजीव भसीन व मोहित चोपड़ा मिलकर फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर विदेश में बैठे अपने आकाओं को टेलीग्राम पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजते थे।
सरगना इन खातों में आने वाले रकम को एटीओटीपी फारवर्डर नाम के ऐप के जरिए इस्तेमाल करते है। इसमें ठगी की कुल रकम में 1.8 प्रतिशत राजीव भसीन व मोहित चोपड़ा को भेज देते थे।
आरोपियों ने साई राम टेंट हाउस के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर इंडसइंड बैंक में खाता खुलवाया था। इस खाते में देशभर में लोगों से ठगी के कुल 39 घटनाओं के 1.68 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है।
इसमें यूपी से एक, आंध्र प्रदेश से छह, हरियाणा से दो, महाराष्ट्र से दो, राजस्थान से तीन, तेलंगाना से छह, असम से दो, बिहार से एक, गुजरात से तीन, केरल से तीन, कर्नाटक से तीन, एमपी से दो, पश्चिम बंगाल में एक केस पंजीकृत है।