देश-विदेशसामाजिकस्वास्थ्य
पूर्व विधायक अंगद सैनी की गाड़ी खड़ी एंबुलेंस से जा टकराई, दुर्घटना में ड्राइवर और गनमैन भी घायल
इस हादसे में उनके गनमैन और ड्राइवर भी घायल हुए हैं। यह हादसा उस दौरान हुआ जब अंगद सैनी चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे जब वह आंसरो के पास पहुंचे तो सड़क पर टोल प्लाजा कंपनी की खड़ी एंबुलेंस से उनकी कार टकरा गई।
नवांशहर।नवांशहर के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अंगद सैनी आंसरो के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इस दुर्घटना में अंगद सैनी के साथ उनका ड्राइवर व गनमैन भी घायल हो गए, जिन्हें मोहाली के मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अंगद सैनी चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे जब वह आंसरोंके पास पहुंचे तो सड़क पर टोल प्लाजा कंपनी की खड़ी एंबुलेंस से उनकी कार टकरा गई। इसके बाद जालंधर कॉर्पोरेशन के कमिशनर गौतम जैन की कार अंगद की कार से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटे आई हैं।