कुआलालंपपुर। पेरिस पैरालंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। विश्व बैडमिंटन संघ (BWF) ने भारतीय पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पर 18 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। विश्व बैडमिंटन संघ ने उन पर यह बैन डोपिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया है। बीडब्ल्यूएफ के इस प्रतिबंध के कारण प्रमोद 28 अगस्त से पेरिस में शुरु हो रहे पैरालंपिक में नहीं खेल पाएंगे।
बीडब्ल्यूएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, “एक मार्च 2024 को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (सीएएस) एंटी-डोपिंग डिवीजन ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार ठिकाने की जानकारी न देने के लिए बीडब्ल्यूएफ एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया। एसएल3 एथलीट भगत ने इस फैसले के खिलाफ सीएएस अपील डिवीजन में अपील की। 29 जुलाई 2024 को सीएएस अपील डिवीजन ने भगत की अपील को खारिज कर दिया और एक मार्च 2024 के सीएएस एंटी-डोपिंग विभाग के फैसले की पुष्टि की।”
सीएएस के डोपिंग विभाग ने एक मार्च 2024 को इस फैसले के बारे में बताया कि यह प्रतिबंध एक सितंबर 2025 तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक जीता था।