नवांशहर। सोमवार रात करीब 10 बजे श्री खुरालगढ़ साहिब से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलट गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए।
चालक के नियंत्रण होने से पलटा कैंटर
जानकारी के मुताबिक, गांव उरधन तहसील राजपुरा जिला पटियाला के करीब 52 महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु कैंटर की दोहरी छत पर सवार होकर श्री खुरालगढ़ साहिब से माथा टेककर वापस लौट रहे थे। तभी टोरोवाल गांव की पहाड़ी घाटी में कैंटर चालक के नियंत्रण में नहीं रहा और कैंटर बुरी तरह पलट गया।
घायलों को पीजीआई में किया भर्ती
धार्मिक स्थल के पुजारी ने आसपास के ग्रामीणों को आवाज लगाई, जिससे दोनों गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और सरकारी निजी एंबुलेंस को बुलाया और घायल महिलाओं और बच्चों को पलटे हुए कैंटर से बाहर निकाला। उन्हें बाहर निकाला गया और गढ़शंकर, नवांशहर, सरोआ अस्पताल भेजा गया और कुछ को पीजीआई भेजा गया।
ये हुए घायल
इस हादसे में 45 वर्षीय जसमेर सिंह पुत्र अजीत सिंह , नवजोत कौर पुत्री जागर सिंह 9 वर्ष, गुरमुख सिंह पुत्र निरंजन सिंह 50 वर्ष, तीनों निवासी उर्धन तथा लगभग 49 तीर्थयात्री घायल हो गये।