देश-विदेशसामाजिक

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, ATC अधिकारी की गलती से एक ही रनवे पर आ गए दो विमान

गौरतलब है कि एटीसी अधिकारी को ड्यूटी से हटाने की डीजीसीए की तत्काल प्रतिक्रिया घटना की गंभीरता को दर्शाती है और विमानन संचालन में सख्त सुरक्षा मानकों को बनाये रखने पर जोर देती है।

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्रियों की जान उस समय बाल-बाल बची, जब इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान उसी रनवे पर उतर गया, जहां से एयर इंडिया का एक जेट विमान तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने तेजी से आगे बढ़ रहा था। घटना का वीडियो तरुण शुक्ला नाम के एक यूजर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। इससे मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुंबई से एक वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी (एटीसीओ) को ड्यूटी से हटा दिया।

इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी करके दावा किया कि इंदौर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6ई 6053 के पायलट ने एटीसी की ओर से दिये गये निर्देशों का पालन किया था। इंडिगो के एक प्रतिनिधि ने कहा, “आठ जून, 2024 को इंदौर से इंडिगो की उड़ान 6ई 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर एटीसी की ओर से लैंडिंग की मंजूरी दी गयी। पायलट ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी के निर्देशों का पालन किया। इंडिगो में, यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हमने प्रक्रिया के अनुसार घटना की सूचना दी है।”

गौरतलब है कि एटीसी अधिकारी को ड्यूटी से हटाने की डीजीसीए की तत्काल प्रतिक्रिया घटना की गंभीरता को दर्शाती है और विमानन संचालन में सख्त सुरक्षा मानकों को बनाये रखने पर जोर देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button