रंजिश के चलते 60 साल की बुजुर्ग की हत्या, अब दो महिलाओं सहित परिवार के सात लोगों पर आई शामत
आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। थाना थर्मल बठिंडा की सब इंस्पेक्टर दुपिंदर कौर ने बताया कि कथित आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बठिंडा। थाना थर्मल की पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।गांव गिलपत्ती निवासी धीरा सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पुराने विवाद के चलते आरोपित अंग्रेज सिंह, गुरतेज सिंह, उनके पिता शिवराज सिंह, भाई रेशम सिंह, निर्माण सिंह, मंजीत कौर व गुरदीप कौर एक वैन में सवार होकर आए और उनपर हमला कर दिया।
ऊपर चढ़ा दी थी वैन
पीड़ित ने बताया कि कथित आरोपियों ने उसे और उसकी मां बलवीर कौर को पीटा और उनके ऊपर वैन चढ़ा दी, जिससे उसकी 60 वर्षीय मां बलवीर कौर की मौत हो गई।
पीड़िता ने बताया कि कथित आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। थाना थर्मल बठिंडा की सब इंस्पेक्टर दुपिंदर कौर ने बताया कि कथित आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।