एसटीएफ व रायपुर थाने की ठीम ने दबोचा
देहरादून। एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर कार्रवाई करते हुए सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए थाना रायपुर क्षेत्रअंतर्गत, तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज धामी पुत्र हरी लाल निवासी नेपाल उम्र 43 वर्ष तथा आयुष रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गयी। मौके से दो चरस तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे, गिरफ्तार नशा तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि वह यह चरस नेपाल से लेकर आते हैं।