कानपुर। कानपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। फतेहपुर से जूही बारादेवी मंदिर दर्शन करने जा रहे बोलेरो पिकअप रफ्तार तेज होने से अनियंत्रित होकर चकेरी मोड़ के पास पलट गई। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पुलिस एंबुलेंस से घायलों को रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां से कई घायलों को एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों का इलाज चल रहा है।
रेस लगाने के चक्कर में पलटी गाड़ी
फतेहपुर के मानागांव निवासी रामू ने बताया कि बुधवार दोपहर रामनवमी पर जूही स्थित बारादेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पिता रामपाल व रिश्तेदार व गांव के करीब 40 से 45 लोगों के साथ दो बोलेरो पिकअप बुक कराकर जा रहे थे।
चकेरी मोड़ के पास दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होने और एक दूसरे से रेस लगाने के चक्कर में एक बोलेरो पलट गई।
तीन की मौत और 17 घायल
हादसे में फतेहपुर चुराई अकबरपुर निवासी भोला, उसकी बहन गंगादेई और मनापुर निवासी रामदेवी की मौत हो गई,जबकि 17 से ज्यादा ग्रामीणों की मौत हो गई है। घायलों को कांशीराम अस्पताल भर्ती कराया है।