कांग्रेस की ऐसा हालत हो जाएगी चिमटी से ढूंढने पड़ेगेः बंशीधर
बंशीधर भगत का कहना है कि अब कांग्रेस की संख्या ऐसी हो जाएगी कि चिमटी से पकड़ने पड़ेंगे।
कालाढूंगी विधायक ने कसा तंज
बोले- बस्ते लगाने तक नहीं मिलेंगे आदमी
रामनगर। पूरे देशभर में इस वक्त चुनावी माहौल है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगाए जा रहे हैं। इसी बीच अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बंशीधर भगत का कहना है कि अब कांग्रेस की संख्या ऐसी हो जाएगी कि चिमटी से पकड़ने पड़ेंगे। कोई कार्यकर्ता कांग्रेस में नहीं रहेंगे। इस बार उनके बस्ते तक नहीं लगेंगे।
रअसल, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। कई दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कांग्रेस लगातार छोड़ बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। अब तक सैकड़ों लोग कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। जिस पर कालाढूंगी बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
कालाढूंगी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत कहते नजर आ रहे हैं कि अब कांग्रेस का ऐसा हाल होगा कि चिमटी से ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं, मीडिया से मुखातिब होकर बंशीधर भगत ने कहा कि मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि ऐसा समय आएगा। लोग कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थामेंगे और आज कांग्रेस से बीजेपी में ज्वाइन करने वालों की कतार सी लग गई है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, धीरे-धीरे क्षेत्र में कांग्रेसियों की संख्या ऐसी हो जाएगी कि चिमटी से ढूंढने पड़ेंगे। चिमटी से पकड़-पकड़ कर लाने पड़ेंगे। चिमटी से पकड़ने के अलावा कोई कार्यकर्ता कांग्रेस में नहीं रहेगा। इस बार बस्ते नहीं लगेंगे।श् इसके अलावा बंशीधर भगत ने कहा कि अब एक ही रास्ता है नरेंद्र मोदी, जिसके नेतृत्व में भारत विकास करेगा।