विकासनगर में ज्वैलर्स की दुकान में लूट, एक बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, एक दबोचा, एक फरार
विकासनगर में ज्वैलर्स की दुकान में लूट, एक बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, एक दबोचा, एक फरार
देहरादून। विकासनगर में तमंचे के बल पर तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए सर्राफा व्यापारी तमंचा लिए बदमाश से भिड़ गए। आस-पास के दुकानदारों के सहयोग से बदमाश को दबोच लिया गया, लेकिन दो बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुर चैक विकासनगर में संजीव राणा की ज्वेलर्स की दुकान है। रविवार की शाम करीब छह बजे तीन लोग खरीदारी करने के बहाने से दुकान में पहुंचे। सभी ने कंबल ओढ़ा हुआ था। इस दौरान दुकान में संजीव राणा और उनकी महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। इस बीच एक बदमाश ने अचानक तमंचा निकाल कर संजीव राणा पर तान दिया। महिला कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। इस बीच तमंचा लिए बदमाश ने बट से संजीव राणा के चेहरे पर वार कर दिया। संजीव राणा भी बदमाश से भिड़ गए।
उनकी बदमाश के साथ करीब दो से तीन मिनट तक हाथापाई हुई। इस दौरान बदमाश ने उनके चेहरे पर बट से कई बार वार किए। यह देख दो अन्य बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। शोर सुन पड़ोस के दुकानदार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बदमाश को दबोच लिया और उसका तमंचा छीन लिया। साथ ही बदमाश की जमकर धुनाई कर दी। बदमाशों की बाइक डाकपत्थर तिराह के निकट स्थित दुकान के बाहर से बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। आसन बैराज पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
एक बदमाश मुठभेड़ में घायल दूसरा फरार , आसपास के क्षेत्र में लगातार कांबिंग जारी सारे क्षेत्राधिकार व थानाअध्यक्ष लगातार कांबिंग करते हुए , घायल बदमाश के दो गोली लगी उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जा रहा हैै।