खटीमा निवासी दोस्त से खरीद लाया था बेचने
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ बड़ी चोट करते हुए जिले की एसओजी ने आईटीआई के एक छात्र को दस लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी एसपी सिटी हरबन्स सिंह के मार्गदर्शन व लालकुआं सीओ संगीता तथा सीओ ऑपरेशंस नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान महर तथा एसओजी प्रभारी अनीस अहमद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर की सूचना पर चौकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरगलिया क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए 19 वर्षीय अभय पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ थाना खटीमा को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक आईटीआई का छात्र है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया’ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
छताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी अनीस अहमद, दीपक बिष्ट, एसओजी हेड कानि. हेमंत सिंह, ललित श्रीवास्तव, चंदन सिह, नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।