
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एलओसी के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब पेश आई है। विस्फोट के समय सेना का एक गश्ती दल एलओसी पर नियमित निगरानी कर रहा था।
इस घटना को लेकर सेना के पीआरओ ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ’18 जनवरी को सुबह लगभग 10:30 बजे नौशेरा में एलओसी के पास लैंड माइन विस्फोट की घटना हुई, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। तीनों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हॉस्पिटल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है।’