
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, दून में बारिश शुरू
दून में भी दोपहर 12 बजे से बिजली चमकने के साथ ही थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का मौसम बना
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज दोपहर तक उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून समेत तराई वाले क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया है। देहरादून में भी दोपहर 12 बजे से बिजली चमकने के साथ ही थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का मौसम बन गया है। कुछ देर के लिए हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए 27 और 28 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से पहाड़ी जिलों विशेषकर उत्तरकाशी और चमोली जिले के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। जबकि मैदानी इलाकों में आज दोपहर के बाद बारिश की एक्टिविटी होने की संभावना है।
मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के अधिकांश जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का भी अनुमान है। ये एक्टिविटी 28 जनवरी दोपहर 12 बजे तक खत्म होने की संभावाना है।
सीएस तोमर ने बताया कि आने वाली 30 और 31 जनवरी को फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण से उत्तराखंड के कई जिलों में एक और दो फरवरी तक कई जिलों में बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। लेकिन यह एक्टिविटी इतनी इंटेंस नहीं रहेगी, जितना 23 जनवरी को देखने को मिली थी। रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है। जबकि चमोली और उत्तरकाशी के उच्च क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने की जानकारी सामने आई है। इससे पहले 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बर्फबारी देखने को मिली थी।
मंगलवार को देहरादून व पिथौरागढ़ में रहा स्कूलों का अवकाश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून और पिथौरागढ़ में 12वीं तक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है।
बारिश और बर्फबारी का अलर्टरू गौर हो कि देहरादूम मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। वहीं देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृटि एवं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी) चलने का अंदेशा जताया गया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
बारिश और बर्फबारी होने के बाद ठंड में हुआ इजाफा
देहरादून। बताते चलें कि बीते दिनों बारिश और बर्फबारी होने के बाद ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं बर्फबारी के बाद सैलानी बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित होती है तो स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।



