उत्तराखंड

पुरानी रंजिश में 50 राउंड फायरिंग से दहला रुड़की का कोटवाल आलमपुर गांव

दो पक्षों में अंधाधुंध गोलीबारी, पिता-पुत्र गंभीर घायल

पुरानी रंजिश में 50 राउंड फायरिंग से दहला रुड़की का कोटवाल आलमपुर गांव
दो पक्षों में अंधाधुंध गोलीबारी, पिता-पुत्र गंभीर घायल
घायलों केा डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर
सोशल मीडिया पर युवती की फोटो अपलोड करने को लेकर चल रही थी रंजिश

रुड़की। हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान बाप-बेटे को गोली लग गई। गोली लगने से बाप-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस झगड़े के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की तहसील के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में बीती 18 जून को एक युवती का फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई थी। हालांकि एक पक्ष की ओर से मुकदमा भी दर्ज हो गया था, हालांकि अभी यह मामला निपटा भी नहीं था कि आज सुबह एक पक्ष ने आकर फिर से विवाद शुरू कर दिया और फायरिंग कर दी।
बताया गया है कि इस पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में कई राउंड फायरिंग की गई है, जिसमें बाप-बेटे को गोली लग गई। गोली लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताया गया है कि कोटवाल आलमपुर गांव निवासी बालिस्टर और तेजपाल पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर दो दिन पूर्व भी कहासुनी हो गई थी। शनिवार की सुबह बालिस्टर पक्ष के आठ से दस लोग तेजपाल के घर के सामने पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों में गाली-गलौज होने लगी। तभी कुछ ही देर बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलनी शुरू हो गई।
बताया गया है कि इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 20 वर्षीय वंश और 45 वर्षीय उसके पिता सुशील चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। इसीलिए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा
रुड़की। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, कारतूस के खोखे और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button