उत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादून

पंचायत चुनावों में सरकारी धांधली के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाज़ा खटखटाया

आर्य ने कहा ऐसे मतदाताओं को पंचायत चुनाव में मतदान करने व चुनाव लड़ने से निषेध करने के आदेश पीठासीन अधिकारियों को दिए जाएं।

प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्टी का वृहद प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला
आरक्षण रोस्टर व चुनाव मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का लगाया आरोप
निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पीठासीन अधिकारियों को सख्त निर्देश देने की करी मांग
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया निष्पक्ष चुनाव करवाने का भरोसा

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में गड़बड़ी के मामले में कांग्रेस पार्टी का राज्य सरकार पर हमला आज भी जारी रहा। पार्टी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पार्टी के प्रमुख नेताओं जिनमें प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक लखपत बुटोला व महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत दो दर्जन नेताओं ने आज प्रायः साढ़े ग्यारह बजे रिंग रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच कर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार से मिला।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से कहा कि राज्य की सत्ताधारी भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण में जिला प्रशाशन व पंचायती राज विभाग से बेइमानी करवाते हुए रोस्टर को शून्य कर दिया जिससे पूरे राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्गों सहित सामान्य वर्ग की सीटों का आरक्षण भी गड़बड़ा गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया किन्तु अभी तक लोगों को मतदाता सूचियों उपलब्ध नहीं करवाई गई जिस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि आयोग ने मतदाता सूचियों वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं किन्तु यह सही है कि मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई गई, उन्होंने कहा कि हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य निर्वाचन पंचायत चुनावों को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से करवाने के लिए कटिबद्ध है व इस संबंध में पहले ही सभी जिलाधिकारियों व चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों को सख्त हिदायत दे चुका है।
प्रतिनिधिमंडल में करण माहरा व यशपाल आर्य के साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक लखपत बुटोला,प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह,महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला,प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट , मुरारी लाल खंडेलवाल,  अखिलेश उनियाल, अश्विनी बहुगुणा आदि शामिल रहे।

नगरीय मतदाताओं को जो दिया गया ग्रामीण पंचायत मतदाता सूची मेंः यशपाल आर्य
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आरक्षण के अलावा सत्ताधारी दल ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने में गड़बड़ियां की हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे लोगों को जो हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में नगरीय मतदाता के रूप में मतदान किया उनको अब ग्रामीण पंचायत चुनावों के लिए तैयार मतदाता सूचियों में मतदाता बना दिया। आर्य ने कहा ऐसे मतदाताओं को पंचायत चुनाव में मतदान करने व चुनाव लड़ने से निषेध करने के आदेश पीठासीन अधिकारियों को दिए जाएं।

सरकार ने आरक्षण की अंतरिम सूची के प्रकाशन में की भारी गड़बड़ियां: गोदियाल
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने आरक्षण की अंतरिम सूची के प्रकाशन में भी भारी गड़बड़ियां की। उन्होंने कहा कि पहले जिस तिथि पर आरक्षण का आदेश निकाला गया और उसमें आपत्तियां मांगी गईं उसके विपरीत जिस आदेश पर आरक्षण की अंतिम सूची निकाली गई उसपर कोई आपत्ति ही आमंत्रित नहीं की गई। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग विरोधी दलों के प्रत्याशियों के नामांकन गलत तरीके से रद्द करवाने के लिए पीठासीन अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाते हैं जो निकाय चुनावों में भी देखा गया इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी पीठासीन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि नामांकन प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी हो और किसी भी सही नामांकन को किसी भी दबाव में रद्द नहीं किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button