
हरिद्वार। रेलवे टैªक पर एक नवजात शिशू के मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शिशू का रेस्क्यू कर उसकी स्वास्थ्य जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा। पुलिस शिशू को छोड़ने वाले की तलाश में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के निकट कोई आठ दस दिन के मासूम शिशु को छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेलवे लाइन के निकट चादर पर एक मासूम रोता मिला। उसके पास ही दूध की बोतल भी पड़ी थी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस ने आसपास कैमरों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। पुलिस शिशू को इस हालत में छोड़ने वाले की तलाश में जुट गयी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई सुबह-सुबह ही बच्चे को रेल लाइन के निकट रखकर गया है।