उत्तराखंडदेश-विदेश

नगर निकाय प्रत्याशी चयन को बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया निकाय के बड़े पदों के लिए प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट तैयार की जाएगी।

हाईकमान फाइनल करेगा मेयर लिस्ट
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में पिछले दो दिन से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के निकाय प्रत्याशियों चयन को लेकर के गहन मंथन हो रहा है। आज प्रदेश चुनाव समिति फाइनल लिस्ट पर मुहर लगाने जा रही है। जानकारी के अनुसार मेयर प्रत्याशी का फैसला केंद्रीय हाईकमान करेगा। पालिकाओं के अध्यक्ष को लेकर घोषणा प्रदेश अध्यक्ष और और पार्षद की घोषणा जिला अध्यक्ष करेंगे।
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया निकाय के बड़े पदों के लिए प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट तैयार की जाएगी। वहीं, पार्षद और वार्ड के सदस्यों के लिए जिलों में जिला अध्यक्षों को अधिकृत किया जाएगा। वहीं से जिला अध्यक्ष उनकी घोषणा करेंगे।
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया मेयर प्रत्याशी के चयन को लेकर के पार्टी कई अलग-अलग पहलू पर आकलन करेगी। जिसमें सबसे पहले मेयर प्रत्याशी जनता की पसंद होना चाहिए। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर उसका संगठन के प्रति समर्पण को भी देखा जाएगा। वहीं इसके अलावा संबंधित नगर निगम क्षेत्र के चुनाव फैक्टर और स्थानीय आबादी के अनुसार भी मेयर प्रत्याशी के चयन का विचार किया जाएगा। आदित्य कोठारी ने बताया प्रदेश स्तर से मेयर के संभावित दावेदारों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। मेयर कैंडिडेट का फाइनल फैसला हाईकमान करेगा।

रूठों को मनाने लिए भाजपा का ने बनाया प्लान
देहरादून। निकाय चुनाव में भाजपी के पास दावेदारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। इसमें किसी एक को ही टिकट दिया जाना है। ऐसे में रूठों को मनाने के लिए भी बीजेपी ने प्लान तैयार किया है। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है। निश्चित तौर से बड़े परिवार में लोगों की महत्वाकांक्षाएं भी उतनी ही ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा पार्टी में सभी तरह की संभावनाएं बनी रहती हैं। निश्चित तौर से टिकट किसी एक को ही मिलना है। उन्होंने कहा आने वाले समय में संगठन, पंचायत चुनाव होने हैं। नाराज दावेदारों को उसमें एडजस्ट किया जाएगा। जिला स्तर, प्रदेश स्तर पर सरकार की समितियां बनी हैं। उनमें भी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button