उत्तराखंड

रानीखेत में 134वें नंदा महोत्सव की शुरुआत

पारम्परिक नगाड़ों निशानों और छोलिया नृत्य के साथ मां नंदा सुनंदा का जय घोष करते हुए श्रद्धालुओं ने वृक्षों की भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा पूरे बाजार होते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची।

अल्मोड़ा। कदली वृक्ष शोभा यात्रा के साथ नगर में 134वें मां नंदा -सुनंदा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। रविवार से कदली वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियां निर्माण का कार्य शुरू हो गया।  जिसके बाद 11सितम्बर को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
रविवार की सुबह नंदा देवी मंदिर से पूर्व में आमंत्रित किए गए कदली वृक्षों को लाने के लिए यात्रा शुरू हुई। राय स्टेट से पूजा अर्चना के बाद कदली वृक्षों को लाया गया। पारम्परिक नगाड़ों निशानों और छोलिया नृत्य के साथ मां नंदा सुनंदा का जय घोष करते हुए श्रद्धालुओं ने वृक्षों की भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा पूरे बाजार होते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची। जहां कदली
वृक्षों को स्थापित कर दिया गया। रविवार शाम से कदली वृक्षों से मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 11सितम्बर नंदाष्टमी के दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में की जाएगी।
सोमवार से दोपहर बच्चों और महिलाओं की प्रतियोगिताएं और रचनात्मक गतिविधियां होंगी। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुबह शाम आरती और अन्य कार्यक्रम होंगे। 11सितम्बर को सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में इस बार सुरेन्द्र साह राजा की भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष से महोत्सव में राजपुरा ग्राउंड में मेला भी शुरू किया गया है। शोभा यात्रा में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत मौजूद रहे।

गंगा में बहा पर्यटक, नही लगा कोई सुराग
ऋषिकेश। रविवार सुबह हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक नहाते समय तेज धारा की चपेट में आकर गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है,किन्तु उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
मिली  जानकारी के अनुसार, वरदान राजन(67)  पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ  दयानंद आश्रम आए थे। रविवार की सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इधर थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गीता भवन घाट पर शनिवार को पंजाब का एक पर्यटक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गया था। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लग सका है।

रिश्वत लेने के आरोप में हेड कॉस्टेबल निलंबित, सीओ कोटद्वार को सौंपी जांच
श्रीनगर। कोटद्वार भाबर के कण्वघाटी पुलिस स्टेशन में तैनात एक हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी पौड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। आरोप है कि हेड कॉस्टेबल मुल्जिम ड्यूटी के दौरान मुल्जिमों से सुविधा शुल्क लिया गया था। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने ये कार्रवाई की है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने रिश्वत लेने की शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है। बताया जा रहा है कि कण्वघाटी पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति से दो हजार रुपए का सुविधा शुल्क ले लिया था। हेड कॉस्टेबल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत एसएसपी लोकेश्वर सिंह से की गई थी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया। उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है। वहीं एसएसपी के एक्शन से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। पुलिस स्टेशन इंचार्ज दीपक सिंह पंवार ने बताया कि कण्वघाटी पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कॉस्टेबल संजय कुमार द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। जिस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर तत्काल हेड कॉस्टेबल संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button