देहरादून। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सीएम धामी एक्शन में, अधिकारियो से पहले दायित्वधारियों से प्रदेश के विकास पर की चर्चा। सीएम धामी ने लोकसभा चुनावों के बाद प्रदेश के विकास का खाका खींचना शुरू कर दिया ऐसे में जहाँ अधिकारियो से सोमवार से समीक्षा करेंगे वही आज सरकार के तमाम दायित्वधारियों की बैठक सीएम धामी ने ली। मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड सरकार में विभिन्न विभागों के दायित्वधारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
दायित्वधारी सरकार और जनता के मध्य एक सेतु के रूप में कार्य करते हैं, जनभागीदारी से समृद्धि के संकल्प को साकार करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने हेतु समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।