बिल्सी : बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव गढ़ोली में गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गांव की एक छत पर बनी झोपड़ी पर गिरी। जिसमें सो रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
गांव निवासी किसान चौखेलाल मौर्य प्रतिदिन की तरह बुधवार रात को भी अपने घर की छत पर बनी कच्ची झोपड़ी में सोने गए थे। सुबह तेज बरसात में आकाशीय बिजली उनकी झोपड़ी पर गिर गई। जिससे चोखेलाल आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। तेज आवाज हाेने पर स्जवन भी जाग गए।