क्राइमदेश-विदेशसामाजिक

बरेली में गैंगवार के दस आरोपियों को भेजा गया जेल, भाजपा के पूर्व विधायक ने दी यह सफाई

शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रहीं हैं। दोनों पक्षों की ओर से 100 राउंड गोली चली जिससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया जैसे-तैसे स्थिति नियंत्रित हुई। दो प्राथमिकी लिखी गईं।

बरेली। प्लाट कब्जे के विवाद में पीलीभीत बाइपास रोड पर हुए गैंगवार प्रकरण में दस आरोपितों को जेल भेज दिया गया जबकि अस्पताल में भर्ती होने के चलते तीन आरोपित पुलिस की निगरानी में हैं। इस बीच घटनाक्रम के सरगना व कथित भाजपा नेता राजीव राणा ने एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी का नाम उछाला। पप्पू गिरधारी को घटना का षडयंत्रकर्ता बताया।

भाजपा के पूर्व विधायक ने जारी किया वीडियो

इधर, आरोपित भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने मथुरा से उज्जैन की यात्रा का रेलवे टिकट जारी किया। उज्जैन पहुंचने पर रेलवे स्टेशन का दृश्य कैद कर वीडियो भी प्रसारित कर दिया। घटना से खलबली मची हुई है।

पीलीभीत बाइपास रोड पर प्लाट कब्जे काे लेकर शनिवार को शंकर महादेवा टाइल्स शोरूम पर दो पक्षों में गैंगवार हो गई थी। पुलिस की मौजूदगी में हुई मोर्चेबंदी में दोनों पक्षों की ओर से 100 राउंड गोली चली जिससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया, जैसे-तैसे स्थिति नियंत्रित हुई। दो प्राथमिकी लिखी गईं।

दारोगा राजीव कुमार ने लिखवाया था मुकदमा

पहली प्राथमिकी दारोगा राजीव कुमार की ओर से एक पक्ष के राजीव राणा, रोहित, रोहित ठाकुर, संजय व उसके 20-25 सहयोगियों को नामजद किया गया। दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय, अभिराज, चौकीदार व अज्ञात पर प्राथमिकी लिखी गई।

दूसरी प्राथमिकी टाइल्स शोरूम के कर्मचारी रोहित शर्मा ने भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, राजीव राणा, हरिओम, गौरीशंकर, संजय, राधे, आशीष, राजन, रोहित ठाकुर, केपी यादव, शिवम माथुर व राधे के विरुद्ध लिखाई। राणा पक्ष के शिवओम कुमार, रविंद्र, सनोज, संदेश, पंकज व ओमकार राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि रोहित कुमार, संजय उर्फ संजू, रोहित कुमार को निगरानी में भर्ती करा दिया गया।

रात में ही ललित सक्सेना को मुठभेड़ में धर लिया गया जिसमें उसका साथी मुनाजिर अली उर्फ मुन्ना लभेड़ा भाग गया। मुठभेड़ की तीसरी प्राथमिकी लिखी गई जिसमें दोनों को नामजद किया गया। रविवार को मुन्ना लभेड़ा भी पकड़ गया। दोनों पक्षों के मिलाकर प्रकरण में अब तक 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button