उत्तराखंडस्वास्थ्य

सीएम ने माइनस 8 डिग्री टेंपरेचर में किया योगाभ्यास

केदारनाथ धाम में 7 डिग्री सेल्सियस पर योग हुआ। नैनीताल में नैनी झील के किनारे नेपाल से आए योगाचार्यों ने योग किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धामी पहुंचे आदि कैलाश
ग्रामीणों, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ किया योग
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। सीएम ने ग्रामीणों, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ योग किया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी मौजूद रहे। सीएम ने बताया कि आदि कैलाश में पीएम मोदी के दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में यहां पर भक्त पहुंच रहे हैं। भविष्य में यहां और अधिक सुविधायें बढ़ाई जाएंगी। इसके बाद सीएम पुष्कर धामी अपने पैतृक गांव हडखोला पहुंचे। वहां पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही ग्रामीण के साथ मुलाकात की।
गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश यात्रा पर आए थे। उन्होंने आदि कैलाश के धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने की बात कही थी। पीएम के दौरे के बाद आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छा खासा उछाल आया। आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। आदि कैलाश की यात्रा का महत्व इसलिए भी बहुत अधिक है क्योंकि इस यात्रा के दौरान ओम पर्वत के दर्शन भी होते हैं। इस यात्रा के लिए गुंजी आना होता है।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के हर हिस्से में योग कार्यक्रम आयोजित हुए। केदारनाथ धाम में 7 डिग्री सेल्सियस पर योग हुआ। नैनीताल में नैनी झील के किनारे नेपाल से आए योगाचार्यों ने योग किया।

पूरे विश्व में मनाया गया 10 वां योग दिवस
देहरादून। शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज दुनियाभर में लोग योग कर रहे हैं। हमारे देश में भी योग को लेकर विशेष आयोजन किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसकेआईसीसी (शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में योग किया। पीएम मोदी को योग से विशेष लगाव है। उन्हीं के विशेष प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। इसके बाद 2015 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। पीएम मोदी ने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस की मेजबानी करके इसका प्रचार प्रसार किया है। आज पीएम मोदी पहली बार जम्मू कश्मीर में योग दिवस का नेतृत्व कर रहे हैं। 21 जून 2024 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम, स्वयं और समाज के लिए योग, व्यक्तिगत कल्याण और सामाजिक सद्भाव दोनों को बढ़ावे के लिए योग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button