उत्तराखंड

सीएम की सहजता को देखकर स्थानीय लोग हुए अचंभित

जबकि इस साल अब तक 610 यात्री आदि कैलाश की यात्रा कर चुके हैं। लगभग 15 हजार लोगों को इनर लाइन परमिट दिया गया है।

सुबह की सैर पर निकले धामी ने खुद बनाई अदरक की चाय
नैनीताल प्रवास के दौरान सीएम ने लोगों से की मुलाकात
बी.डी. पाण्डेय अस्पताल पहुंच जाना मरीजों का हाल
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निग वॉक के दौरान खुद अपने हाथ से अदरक की चाय बनाकर लोगों से उनकी समस्यायें सुनी और मौके पर अधिकारियों को दिये निर्देश। अपने चिरपरिचित अंदाज के लिए जाने जाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग की। इस दौरान सीएम धामी ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों से उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान सीएम धामी ने स्थानीय बच्चों के साथ फुटबॉल और बास्केटबॉल भी खेला।
मंगलवार को नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मुलाकात की। चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने में सहयोग किया। इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, मरीजों से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के निर्देश दिए। मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को पूछना और सरकार के कामकाज का फीडबैक लेना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिनचर्या का हिस्सा रहा है। वह देहरादून में हों या फिर अन्य स्थानों के भ्रमण पर, हमेशा सुबह की सैर करते हैं और आम लोगों से रूबरू होते हैं। चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। उनसे पूछा कि उत्तराखण्ड में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में और क्या कदम उठाए जा सकते हैं। बातचीत के दौरान ही धामी ने चाय के लिए खुद अदरक कूटा। मुख्यमंत्री की सादगी और सहजता को देखकर स्थानीय लोग अचंभित रह गए। इसके बाद मुख्यमंत्री की नजर पास में स्थित खेल के मैदान में पड़ी, जहां युवा खेल रहे थे। धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे, उन्होंने खेल और सुविधाओं से सम्बंधित दिक्कतें खिलाड़ियों से पूछीं। मौके पर ही अधिकारियों से बात की और खिलाड़ियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा। बाद में मुख्यमंत्री बी.डी. पाण्डेय अस्पताल पहुचें। उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह में आज नैनीताल के दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के बाजारों में जाकर स्थानीय व्यापारियों का हाल-चाल जाना। साथ ही नैनीताल घूमने आए पर्यटकों से मुलाकात कर उत्तराखंड की पर्यटन गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री नैनीताल स्थित डीएसए खेल मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ लंबा समय बिताया। खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल और बास्केटबॉल खेला।
इस दौरान खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में रेसिंग ट्रैक, हॉकी एस्ट्रोटर्फ समेत विभिन्न सुविधाएं दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड में हॉकी के स्तर को बढ़ाये जाने को लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया। वहीं सीएम धामी मॉर्निंग वॉक के दौरान पंत पार्क क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने खुद चाय बनाकर पी और अपने स्टाफ समेत सहयोगियों को भी पिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्तराखंड समेत पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई छोटी सी पहल आज विश्व के घर घर में फैल गई है। इस दौरान नेपाल से आए योगाचार्य के दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा
नैनीताल।  इससे पहले सीएम धामी ने सोमवार को नैनीताल क्लब में विभागीय अधिकारियों के साथ मॉनसून की तैयारियों को लेकर विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इससे लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर योजना के साथ कार्य करें।
सीएम धामी ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आए दिन विभिन्न सोशल मीडिया से जानकारी मिलती है कि जनता की बिजली खपत से ज्यादा उनके बिजली के बिल आ रहे हैं। इस संबंध में सीएम ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर को दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली सुधार के कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी बिजली घरों में भी आम जन को बिजली बिल सुधार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पर्यटकों की सुविधा के लिए आदि कैलाश में बेहतर होंगी सुविधा
नैनीताल। सीएम धामी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल दोगुने यात्री आदि कैलाश यात्रा पर आए हैं। भविष्य में और अधिक यात्रियों के आने की संभावना है। यहां आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुविधाएं विकसित करनी होगी। इस दिशा में कुमाऊं आयुक्त और एमडी केएमवीएन को कार्य करने के निर्देश दिए हैं। गौर है कि पिछले साल पूरे सीजन में 315 यात्री केएमवीएन से आदि कैलाश गए थे। जबकि इस साल अब तक 610 यात्री आदि कैलाश की यात्रा कर चुके हैं। लगभग 15 हजार लोगों को इनर लाइन परमिट दिया गया है।

मॉनसून से पहले सभी अधिकारी पूरा करें कार्य
नैनीताल। बैठक में सीएम ने मॉनसून की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मॉनसून से पहले सड़कों का पैच वर्क, चौड़ीकरण आदि का कार्य पूरा कर लें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नालियों के साफ-सफाई आदि के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। सभी विभाग के अधिकारियों को मॉनसून में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही पौधों को संरक्षण करने की बात कही।

भीमताल में पार्किंग बनाने के निर्देश
नैनीताल। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया भीमताल में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से पर्यटकों को परेशानी और जाम की स्थिति बनी रही है। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भीमताल समेत आस पास के इलाकों में स्थाई और अस्थाई पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश और इंटर कॉलेज से समन्वय कर स्कूल की भूमि में छोटी पार्किंग बनाकर जाम की समस्या का समाधान हो सकता है। कैंची धाम में बेहतर रही व्यवस्थारू सीएम ने कहा कि इस वर्ष कैंची धाम में जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की। मेले में भक्तों को जाम का सामना नहीं करना पड़ा। स्वास्थ्य सुविधा भी बेहतर रही। भवाली और गरमपानी में स्थाई और अस्थाई पार्किंग छोटी-छोटी बनने से लोगों को सुविधा मिली। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सरलीकरण-समाधान और निस्तारण के साथ बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने 2025 में होने वाले कैंची धाम मेले से पहले धाम में सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य पूरा करने की बात कही। उन्होंने सेनेटोरियम बाईपास का पुल निर्माण, डामरीकरण, कैंची धाम के पास अमृत सरोवर आदि के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने से रामनगर से कैंची धाम के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने की बात कही।

निकाय चुनाव के लिए तैयार है सरकार
नैनीताल। नैनीताल पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा लोकसभा चुनाव में मिली जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार जल्द ही निकाय चुनाव को लेकर कैलेंडर जारी करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button