मनोरंजनस्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर वन कप्तान

वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए 29 पारियों में 529 रन बनाए थे।

टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का अभियान आयरलैंड पर जीत के साथ खत्म हो गया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम सुपर 8 में जगह बनाने में असफल रही है। पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप का अंतिम मैच रविवार को आयरलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में पाक टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 32 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। इस मैच में 32 रन बनाते ही बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। बाबर ने वर्ल्ड कप में अभी तक खेली गई 17 पारियों में 36.60 की औसत और 111.35 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 549 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा है। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए 29 पारियों में 529 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान
1. बाबर आजम (पाकिस्तान) – रन 549, पारियां 17
2. एमएस धोनी (भारत) – रन 529, पारियां 29
3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – रन 527, पारियां- 19
4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – रन 360, पारियां 11
5. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – रन 352, पारियां 16

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button