गजरौला। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ई रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई। उसका ई रिक्शा भी गायब है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ मारपीट करते हुए ई रिक्शा लूटने की घटना को अंजाम दिया गया है। चालक के नाक और कान से भी खून बह रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह है मामला
हसनपुर मार्ग पर मुहल्ला अल्लीपुर भूड़ निवासी असलम ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। उनके दो बच्चे और पत्नी मुस्लिमा हैं। स्वजन के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब छह बजे वह ई रिक्शा लेकर गए थे। एक डेढ़ घंटे बाद वह घायल अवस्था में गधापुर रेलवे फाटक के नजदीक सड़क किनारे पर पड़े मिले।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के लिए भेजा गया तो असलम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। चालक का ई रिक्शा गायब है।
मौके की स्थिति की बात करें तो चालक के कान व नाक से खून निकल रहा है। ऐसे में आशंका का जताई जा रही है कि चालक के साथ मारपीट करते हुए ई रिक्शा लूटने की घटना को अंजाम दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।