राजनीति
भाजपा में शामिल होंगी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला, बसपा ने प्रत्याशी बनाकर काट दिया था टिकट
श्रीकला द्वारा भाजपा ज्वाइन करना बसपा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। वजह यह है कि श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से प्रत्याशी बनाया था लेकिन बीते 6 मई को उनका टिकट काटकर श्याम सिंह को दिया था।
लखनऊ। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। इसके साथ धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन करने एलान किया है।
श्रीकला द्वारा भाजपा ज्वाइन करना, बसपा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। वजह यह है कि श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बीते 6 मई को उनका टिकट काटकर श्याम सिंह को दिया था। इसके बाद से बसपा और धनंजय के बीच कुछ तनातनी की स्थिति भी बन गई थी।