उत्तराखंड

कांग्रेस है भ्रष्टाचार की जननीः पुष्कर सिंह धामी

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे उत्तराखंड सीएम
देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तेलंगाना में 13 मई को चुनाव होना है। उससे पहले राजनीतिक दलों ने यहां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गुरुवार 25 अप्रैल को तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले में पहुंचे, जहां सीएम धामी ने निज़ामाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
निज़ामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार ने लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, वहां पर बीजेपी सरकार ने करीब पांच एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड में बीजेपी सरकार दंगा विरोध कानून भी लेकर आई है, जिसके तहत अब मुआवजे और नुकसान की भरपाई दंगा भड़काने वालों से ही की जाएगी। इतना ही नहीं सीएम धामी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड धर्मांतरण विरोधी कानून का भी जिक्र किया। सीएम धामी ने कहा ने उनकी सरकार ने उत्तराखंड में धर्मांतरण के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया है। ऐसे कई काम उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने किए है।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार भारत को सशक्त और विकसित बनने की दिशा में संकल्पित होकर काम कर रही है, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और बीआरएस के नेता तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जनता को लूटने वालों के प्रतिनिधि है।
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने तो आजादी के समय से ही तेलंगाना के साथ बहुत बड़ा विश्वाघात किया है। एक तरफ सत्ता में बैठी कांग्रेस है, जिसने हमेशा से ही देश के अंदर भ्रष्टाचार को जनने का काम किया है। यदि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो देश में भ्रष्टाचार की जनती कोई है तो वो कांग्रेस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button