नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का सपना टूट सकता है। हार्दिक फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल के ठीक बाद विश्व कप की शुरुआत होगी, लेकिन उससे पहले हार्दिक की फिटनेस एक चिंता बनी हुई है। रिपोट्र्स के मुताबिक, टी-20 विश्व कप के लिए टीम को लेकर मुंबई में बैठक हुई। बैठक में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में गेंदबाजों को लेकर चर्चा हुई।
इससे जो बात निकलकर सामने आई है, उससे यह लग रहा है कि हार्दिक के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है। बैठक में इशारा किया गया है कि हार्दिक को टी20 विश्व कप की टीम में तभी जगह मिल पाएगी, जब वह गेंद से भी दमदार खेल दिखाएंगे। लिमिटेड ओवरों में हार्दिक पांड्या एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। अगर वह टीम के लिए गेंदबाजी करें तो वह और भी घातक हो जाते हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी ही अब उनके रास्ते में आ रही है। हार्दिक लंबे समय से बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं।