कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 28वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर से मिचले स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
सधी हुई गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 20वें ओवर में 2 विकेट लेकर लखनऊ को 161 के स्कोर पर रोक दिया। इससे पहले ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस ने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है। रिंकू बाहर की जगह हर्षित राणा को एकादश में शामिल किया गया हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा हमने टीम में दो बदलाव किये है। देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक एकादश से बाहर हंै। दीपक हुड्डा, शमार जोसेफ और मोहसनि खेल रहे हैं।