लुधियाना।लुधियाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शेरपुर के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास सूटकेस से एक व्यक्ति का टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है।
इसकी सूचना एक रेलवे कर्मचारी (की-मैन) ने आरपीएफ को दी। कर्मचारी को पेट्रोलिंग के दौरान एक प्लास्टिक के लिफाफे में व्यक्ति की कटी हुई टांगें मिली थीं। इससे वह घबरा गया और आरपीएफ को सूचित किया।
मौके पर पहुंची एजेंसियां
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर आरपीएफ और जीआरपी दोनों एजेंसियों की पुलिस पहुंची। रेलवे पुलिस ने जिला पुलिस को भी वारदात की जानकारी दी। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को कटी हुई टांगों के बाद पुल के ऊपर एक सूटकेस भी मिला।