बेसिल। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को स्विस ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया। शनिवार को भारतीय शटलर श्रीकांत को एक घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में ताइवान के लिन चुन-यी से 21-15, 9-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत मैच की शुरुआत में बढ़त हासिल की और इसे 11-5 तक आगे बढ़ाया और पहले गेम को 21-15 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने 4-1 से बढ़त बनाते हुए एक बार फिर शुरुआत में आगे रहे। लेकिन फिर लिन ने अगले नौ में से आठ अंक जीतकर 9-5 की बढ़त बना ली और 21-9 से गेम जीतने और मैच को निर्णायक गेम में ले जाने के लिए आक्रामक खेल जारी रखा। अंतिम गेम में लिन ने अच्छी शुरुआत की और 6-2 से आगे हो गए लेकिन श्रीकांत ने वापसी का प्रयास किया। दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, 16-16 के स्कोर के बाद लिन ने लगातार तीन अंक जीते और 19-16 के स्कोर पर पहुंचा दिया। लिन ने अपने दूसरे मैच प्वाइंट को जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।लिन चुन यी का मुकाबला रविवार को फाइनल में चाउ टीएन चेन से होगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीकांत स्विस ओपन में अपना अभियान जारी रखने वाले आखिरी भारतीय शटलर थे। प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज क्वार्टरफाइनल में जबकि त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को भी क्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गई थी। महिला एकल में पीवी सिंधु का अभियान दूसरे दौर में समाप्त हो गया था।