कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाडिय़ों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का सामना होगा। इसके अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा। कमर की चोट के कारण पिछले साल पूरे सत्र से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए 95 रन बनाए, लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं। यह मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा। ईडन गार्डंस की पिच पर पिछले सीजन रनों की बरसात हुई थी। लेकिन इस बार शायद ही ऐसा देखने को मिले। केकेआर की ताकत स्पिन गेंदबाजी है।
ऐसे में गौतम गंभीर की वापसी के बाद ईडन गार्डंस पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है। वल्र्ड कप के दौरान भी इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। पिछली नीलामी में फ्रेंचाइजी ने मुजीब उर रहमान को भी खरीदा था। कोलकाता में अभी मौसम क्रिकेट के लिए शानदार है। मैच के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की उम्मीद है।
कोलकाता नाइट राइडर्स— श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान।
सनराइजर्स हैदराबाद— पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी।