आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु एक-दूसरे से लोहा लेने वाले हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। चेन्नई और बंगलुरु के बीच एक टक्कर के मुकाबले की पूरी उम्मीद है। दोनों फ्रेंचाइजी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ करना चाहेंगी। एक जगह महेंद्र सिंह धोनी होंगे। तो दूसरी जगह विराट कोहली। दोनों टीमों का फैनबेस भी कमाल का है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। गेंद इस पिच पर काफी स्लो रहती है और फंसती भी है, जिसका फायदा स्पिनर्स को बखूबी मिलता है। बल्लेबाजों को यहां बड़े ध्यान से बैटिंग करनी होती है। वह एक बार यहां टिक गए, तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछले आईपीएल सीजन की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन था। जो भी टीम यहां टॉस जीतती है, वह पहले गेंदबाजी करने को देखती है। पहले गेंदबाजी कर टीम विरोधियों को कम से कम स्कोर पर सीमित करने की कोशिश करती है। इसके अलावा उन्हें एक क्लियरिटी भी मिल जाती है कि उन्हें कितने रन बनाने हैं। इस मैदान पर आईपीएल इतिहास में सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है, जब 200 से ज्यादा रन बनाए हों।