शुरू होने से एक दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी को चौंकाते हुए अपनी कप्तानी छोड़ दी है। CSK ने टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया है। बता दें कि धोनी ने पिछले ही सीजन चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल जिताया था और अब उन्होंने टीम की कमान गायकवाड़ को सौंप दी है। IPL शुरू होने से पहले कप्तानों का फोटोशूट होता है जिसमें धोनी की जगह गायकवाड़ पहुंचे।
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी चेन्नई के लिए सिर्फ 3 ही सीजन खेले हैं। उन्होंने 2020 में डेब्यू किया था और पहले सीजन में वो सिर्फ 6 ही मैच खेल पाए। लेकिन 2021 में उन्हें पूरा मौका मिला और इस खिलाड़ी ने एक शतक और 4 अर्धशतकों के दम पर 635 रन ठोक दिए। गायकवाड़ आईपीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं और उन्होंने 39 से ज्यादा की औसत से 1797 रन बनाए हैं।