मनोरंजनस्पोर्ट्स

बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

बांग्लादेश ने 40.2 ओवर में छह विकेट 237 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

चटगांव।तंजिद हसन 84 रनों की अर्धशतकीय पारी और रिशाद हुसैन नाबाद 48 रनों की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका चार विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैच की श्रृंखला भी 2-1 से जीत ली है। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की अनामुल हक और तंजिद हसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। नौंवे ओवर में अनामुल हक 12 रन को कुमारा ने आउट किया। उसके बाद 11वें ओवर में कप्तान नजमुल शान्तो भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मो. तौहीद हृदोय 22 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। महमुदउल्लाह एक रन और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर कर आउट हुये। मुशफिकुर रहीम 37 रन पर और रिशाद हुसैन 48 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने 40.2 ओवर में छह विकेट 237 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने 48 रन देकर चार विकेट लिए। वानिंदु हसरंगा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले जनित लियानगे की नाबाद 101 रनों शतकीय और चरिथ असलंका की 37 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका एक रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद चौथे ओवर में अविष्का फर्नांडो चार रन भी पवेलिय लौट गए।

कप्तान कुसल मेंडिस ने हांलाकि कुछ संघर्ष करते हुए पारी को संभाला। वह 29 रन पर आउट हुए। सदीरा समराविक्रमा 14 रन, चरिथ असलंका ने 37 रन, दुनिथ वेल्लालगे एक रन, वानिंदु हसरंगा 11 रन और महीश थीक्षणा 15 रन बनाकर आउट हुए। जनित लियानगे ने 102 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। यह लियानाजे के एकदिवसीय करियर का पहला शतक है। आखिरी ओवर में प्रमोद मदुशन तीन रन और प्रमोद मदुशन एक रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका निर्धारित 50 ओवरो में 235 रन सिमट गई। बंगलादेश की ओर से तस्किन अहमद को तीन विकेट मिले। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए। सौम्य सरकार और रिशाद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button