उत्तराखंडदेश-विदेशराजनीति

कांग्रेस का आरोप, अंबानी के बेटे की शादी के लिए सरकार ने बदल दिया हवाई अड्डे का स्तर

कांग्रेस का आरोप, अंबानी के बेटे की शादी के लिए सरकार ने बदल दिया हवाई अड्डे का स्तर

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कायदे कानून ताक़ पर रखकर पूंजीपतियों को सुविधा उपलब्ध कराती है और इसका ताजा उदाहरण उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे का विवाह अवसर है जब सरकार ने जामनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रदान कर दिया। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां जारी बयान में आज कहा कि पूंजीपति मित्रों को मदद करने की बात आती है तो श्री मोदी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे के विवाह के लिए जामनगर हवाई अड्डे को 10 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित कर दिया है। शादी में आने वाले मेहमानों को असुविधा न हो इसके लिए करदाताओं के पैसे से यात्री टर्मिनल के आकार को दोगुना करने को कहा गया। जामनगर हवाई अड्डा पाकिस्तान की सीमा के नज़दीक है और देश की सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है। इसके बावजूद विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों के प्राईवेट जेट्स के लिए वायु सेना के इस संवेदनशील ‘तकनीकी क्षेत्र’ को इस्तेमाल करने की इजाज़त दी गई है।

उन्होंने कहा, “श्री मोदी ने पूरा राजनीति करियर अपने अरबपति मित्रों की मदद करने में बिताया है। हाल का उदाहरण है जब उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि निजी हाथों को जाने वाले सभी छह एयरपोर्ट अडानी के पास जाएं। दो कंपनियों को भारत के 90 प्रतिशत एयरलाइन मार्केट पर कब्ज़ा करने की इजाज़त दी गई। और कॉर्पोरेट्स के 14.5 लाख करोड़ रुपए के लोन माफ़ माफ कर दिए गए।” कांग्रेस नेता ने कहा, “इस बीच देश के ग़रीबों के घर बुलडोजर राज में ध्वस्त कर दिए गए और किसानों पर गोलियां चलाई गई। पासपोर्ट रद्द कर दिए गए। रेल यात्रियों जिनमें ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्ग के होते हैं उनको टिकट की क़ीमतों में 10 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी का सामना करना पड़ता है। एसी प्रथम श्रेणी की सीटों के लिए उनकी स्लीपर सीटें हटा दी जाती हैं और वरिष्ठ नागरिकों से उन्हें मिलने वाली 3700 करोड़ रुपए की रियायतें छीन ली गईं।उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं-सूट-बूट-लूट-झूठ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button