उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेश
पेयजल निगम में कार्यरतअभियंता के खिलाफ़ वरिष्ठ उपमहालेखाकार AMG -II ने वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपतियो की जांच के लिए लिखा
पेयजल निगम में कार्यरतअभियंता के खिलाफ़ वरिष्ठ उपमहालेखाकार AMG -II ने वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपतियो की जांच के लिए लिखा

जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कार्यालय प्रधान महालेखाकार,( लेखापरीक्षा) , उत्तराखंड ने अपने पत्रांक AMG-II (N-PSU)/ complaint register/2019-20/19/7372 दिनांक 14 जुलाई 2023 द्वारा निदेशक सतर्कता अधिष्ठान,14, कारगी ग्रांट देहरादून को पेयजल निगम में कार्यरत संजय सिंह तथा अन्य अभियंताओं की आय एवं संपतियों की जांच किए जाने का अनुरोध किया गया है। बता दे की उपरोक्त जांच के लिए अधार गुरप्रीत , केहरी गांव , आर्केडिया का शिकायत पत्र है।