मुंबई – एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फिल्म हाय नन्ना की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। दिसंबर में थियेटर्स में रिलीज हुई यह फिल्म दमदार कलेक्शन के साथ हिट साबित हुई थी। जनवरी की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज होने के बाद, तेलुगू स्टार नानी के साथ मृणाल के इस रोमांटिक ड्रामा को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का हिंदी वर्जन हाय पापा भी खासी चर्चा बटोर रहा है। इससे पहले मृणाल की फिल्म सीता रामम की लव स्टोरी भी ऑडियंस ने अलग-अलग भाषाओं में खूब पसंद की थी। एक नई बातचीत में मृणाल इस बात से काफी परेशान नजर आईं।
सीता रामम के बाद मृणाल को लोगों ने क्वीन ऑफ रोमांस भी कहना शुरू कर दिया, लेकिन इसके बावजूद हिंदी में उन्हें रोमांटिक फिल्में नहीं मिल रहीं। मृणाल ने इस बारे में पिंकविला के साथ एक बातचीत में तंज करते हुए कहा, पता नहीं, शायद मैं अभी लव स्टोरी मिलने लायक पॉपुलर नहीं हुई हूं। गलत कह रही हूं? लव स्टोरी फिल्म पाने के लिए मुझे पॉपुलर होना होगा न?