देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में 10.30 बजे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद विभागों की ओर से तैयार की गई झांकियों की प्रदर्शनी निकाली गई। इन सभी झांकियां अलग-अलग विभागों की ओर से अपने विभाग से संबंधित झांकियां तैयार की गई। साथ ही सूचना विभाग की ओर से तैयार की गई झांकी विकसित उत्तराखंड में विकास कार्यों को समाहित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मतदान करने में प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने नृत्य कर संदेश दिया। हालांकि, इस मतदान को लेकर नृत्य संदेश में हर धर्म और समुदाय के लोगों की झलक देखने को मिली। इसके साथ ही तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद डीजीपी समेत तमाम पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
बड़कोट में 7 मकान व 5 दुकानों में लगी भयानक आग18 hours ago