नशे की गोलियं व नगदी बरामद
उधमसिंहनगर। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बीते रोज देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 हजार से अधिक नशीली गोलियां व नौ लाख रूपये की नगदी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम किच्छा थाना पुलिस रेलवे स्टेशन से बंदिया भटृा की ओर पैदल गश्त कर रही थी। इस दौरान किच्छा नैनीताल मार्ग पर स्थित बंदिया भटृा के पास पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक घर में नशे की गोलियों का व्यापार हो रहा है और काफी मात्रा में नशे की गोलियां युवाओं को बेची जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बंदिया भटृा में जाकर देखा तो उस घर में मौजूद सभी व्यक्ति नशे की गोलियां बेच रहे थे। मौके पर मौजूद व्यक्तियों और पूरे घर की तलाशी ली गई तो तीन आरोपियों के कब्जे से लगभग 2000 नशे की गोलियां और नशे की गोलियों को बेचकर कमाए गए लगभग नौ लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 बंदिया भटृ किच्छा उधमसिंह नगर, बलजीत कौर उर्फ सिमरन पत्नी सुरेन्द्र सिंह व वीरेंद्र सिंह उर्फ काके पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह बताया। बताया कि वह यह नशे की गोलियां गाजियाबाद क्षेत्र में किसी व्यक्ति से लाते हैं। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।