बरेली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, डंपर ने दो बाइकों को रौंदा; पांच लोगों की मौत
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही जाम खुलवाया।
पीलीभीत।बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे (30) पर तेज रफ्तार डंपर ने दो मोटरसाइकिलों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार एक महिला सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही जाम खुलवाया।
गुरुवार को पूर्वाह्न जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव अड़ौली निवासी मो. उवैस अपनी पत्नी शाकिरा बी को दवा दिलाने के लिए पीलीभीत जा रहे थे। दूसरी ओर जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला पसियापुर निवासी आकिब खां अपने साथी अमरिया थाना क्षेत्र के गांव परैवा वैश्य निवासी अरबाज एवं शाईन को साथ लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ईद की नमाज पढ़ने के बाद लौट रहे थे।
पांच लोगों की मौत
बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जहानाबाद थाना क्षेत्र में निसरा गांव के निकट सितारगंज (उत्तराखंड) की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने दोनों मोटरसाइकिलों को रौंद दिया। इससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही दुर्घटना करके फरार हो जाने वाले डंपर चालक की तलाश करके गिरफ्तार करने के थाना पुलिस को निर्देश दिए।