कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अप्रैल में देश का दौरा करेगी। पीसीबी ने आज यहां न्यूजीलैंड के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज की घोषणा करते हुए कहा कि इस श्रृंखला के सभी मुकाबले 18 से 27 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे। जून में शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप से पहले प्रशिक्षण और अभ्यास सत्र के लिए न्यूजीलैंड की टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचेगी। पिछले 17 महीनों में न्यूजीलैंड की यह तीसरा दौरा है।
सीरीज के पहले तीन टी-20 मैच रावलपिंडी में होंगे तथा शेष दो मैच लाहौर में खेलें जाएंगे। इस वर्ष की शुरुआत में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा किया और टी-20 सीरीज में उसे 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला ने कहा कि यह सीरीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के बीच अटूट सौहार्द के प्रमाण है। हमें न्यूजीलैंड पुरुष टीम के 2024 के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम पेश करते हुए खुशी हो रही है।