उत्तराखंडदेहरादून

पिथौरागढ़ में बर्फबारी, चांदी सी चमक रही बर्फीली चोटियां

बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड ने बढ़ी परेशानी

पिथौरागढ़ में बर्फबारी, चांदी सी चमक रही बर्फीली चोटियां
बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड ने बढ़ी परेशानी
12 हजार फीट की ऊंचाई पर दारमा घाटी के अंतिम गांव सीपू में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर
बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे

देहरादूऩ। सीमांत जिला पिथौरागढ़ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है। बारिश और बर्फबारी के बाद जिले के तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट आई है। जिले के मुनस्यारी में जोहार घाटी, धारचूला में दारमा और व्यास घाटियों में पंचाचूली, छिपलाकेदार, हंसलिंग, ओम पर्वत, ज्योलिंगकांग, सीपू, नाभीढांग, दातू आदि क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई जिससे चोटियां चांदी सी चमकने लगी हैं।
जिले में दो दिन हुई बारिश के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो गई है। जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई धारचूला और मुनस्यारी की चोटियों पर हिमपात हुआ। सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के हंसलिंग, पंचाचूली, छिपलाकेदार, नागिनीधुरा चोटियों और मल्ला जोहार के रिलकोट और चीन सीमा से सटे धारचूला की दारमा व व्यास घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई।
धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में ओम पर्वत पर बर्फबारी से इसका सौंदर्य निखर गया है। पंचाचूली की चोटियों पर बर्फबारी से मुनस्यारी पहुंचे। पर्यटकों के चेहरे खिले नजर आए। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बाजारों में भी सुनसानी छाई रही।
सीमांत क्षेत्र धारचूला के चीन सीमा से सटे दारमा और व्यास घाटी के 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों में सीजन का पहली बर्फबारी हुई। करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर दारमा घाटी के अंतिम गांव सीपू में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। टूर ऑपरेटर मनीष रावल ने बताया व्यास घाटी के नाभीढांग क्षेत्र में बर्फबारी हुई है।

जिले में तापमान में भारी गिरावट
देहरादून। पिथौरागढ़ जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण मुनस्यारी का तापमान एकाएक गिर गया है। ठंड से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। मुनस्यारी में सुबह का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुनस्यारी का अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस था। बर्फबारी के कारण जिले में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। अब आने वाले पांच महीने लोगों को ठंड से सामान करना पड़ेगा।

चारों धामों में लगातार हो रही है बर्फबारी
चमोली। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मॉनसून तो उत्तराखंड से विदा हो गया, लेकिन बारिश और बर्फबारी की दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मौसम विभाग ने मध्य हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है।
राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है। चमोली जनपद में मौसम ने करवट बदलने के साथ-साथ शाम से ही हल्की-हल्की ठंड की दस्तक ने क्षेत्र में ठंड बढ़ा दी है। वहीं अब स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं। शाम होते-होते ही रात होने से पहले ही हल्की-हल्की बारिश ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी से पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहे है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में बहुत ही कम बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग ही खेल खेल रहा है। यहीं कारण है कि मॉनसून के जाते ही बर्फबारी शुरू हो गई।

उत्तराखण्ड में ठंड ने दी दस्तक
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बरसात के चले जाने के बाद भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश देखने के लिए मिल रही है। बीते सोमवार को केदारनाथ धाम और इसके ऊंचाई वाले इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मंगलवार को बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहब में इस सीजन का पहला हिमपात देखने के लिए मिला, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी आई और एकदम ठंडा मौसम होने लगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में  तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और  गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। यहां 3500 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव के कारण उत्तराखण्ड में ठंड बढ़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button