उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दून पुलिस ने अंकिता हत्याकांड मामले में उर्मिला सनावर से की पूछताछ

उर्मिला से जुड़े मामलों में जांच और तेज की गई है। साथ ही अब एफएसएल रिपोर्ट और एलआईयू की जांच के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

सनावर काई भी अतिरिक्त सबूत पुलिस को नहीं दे सकी

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपने ऑडियो-वीडियो से उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल मचाने के पूरे 16 दिन बाद को पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए। इन ऑडियो-वीडियो को लेकर उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी और थाना डालनवाला में मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों के सिलसिले में दून पुलिस ने उर्मिला सनावर से पूछताछ की।
उर्मिला सनावर से पूछताछ के बाद देहरादून पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि उर्मिला सनावर, जिनके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी और थाना डालनवाला पर अभियोग कायम है व जिनको पुलिस ने नोटिस के माध्यम से अपने बयान अंकित कराये जाने के लिए बुलाया था, विवेचना में बयान अंकित कराने के लिए उपस्थित हुई। दोनों मुकदमों के विवेचकों ने उर्मिला सनावर के बयान अंकित किए। उर्मिला सनावर के दिए गए बयानों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। उर्मिला सनावर ने विवेचकों को सुरेश राठौड़ व उनके बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप दी गई, जिनका वैज्ञानिक परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया जाएगा।
इसके बाद पुलिस के प्रेस नोट में लिखा गया है कि- विवेचकों ने उर्मिला सनावर से सोशल मीडिया पर प्रसारित व प्रचारित कुछ खबरों जिनमें कुछ अन्य साक्ष्य पुलिस को दिए जाने की बात उर्मिता कह रही थी, के संबंध में पुलिस को साक्ष्य प्रदान करने के लिए कहा गया तो उर्मिला सनावर ने कोई अन्य साक्ष्य विवेचना में नहीं दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि उर्मिला सनावर से विवेचकों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उन खबरों को लेकर भी सवाल किए, जिनमें उन्होंने पुलिस को अन्य साक्ष्य सौंपने के दावे किए जा रहे थे। हालांकि इस संबंध में उर्मिला ने पुलिस को कोई अतिरिक्त साक्षी उपलब्ध नहीं कराया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उर्मिला से जुड़े मामलों में जांच और तेज की गई है। साथ ही अब एफएसएल रिपोर्ट और एलआईयू की जांच के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
दून पुलिस ने कहा है कि उर्मिला सनावर ने अपनी सुरक्षा के संबंध में एसएसपी आवास कार्यालय में एसएसपी देहरादून को प्रार्थना पत्र दिया। उनके प्रार्थना पत्र पर एसएसपी देहरादून ने एलआईयू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को अचानक उर्मिला सनावर ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ के साथ अपनी बातचीत के ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। इन ऑडियो वीडियो में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बात करते हुए सुनाई दिए। इस बातचीत में ये दोनों किसी गट्टू नाम के कथित वीआईपी का नाम ले रहे थे। दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित तौर पर वीआईपी एक पात्र बताया जाता है।

ऑडियो-वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा
जैसे ही उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की बातचीत के ऑडियो-वीडियो वायरल हुए, लोग सन्न रह गए। हर तरफ से कार्रवाई की मांग होने लगी। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग जोरशोर से उठने लगी। कांग्रेस ने इसे प्रमुख मुद्दा बनाते हुए, जन आंदोलन का रूप दे दिए। प्रदेश में हर जगह-धरना प्रदर्शन होने लगे। 23 दिसंबर 2025 को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस मामले पर दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में पीसी कर डाली। उन्होंने अपनी पीसी के दौरान उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर का ऑडियो भी सुनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button