तरसाली में ग्रामीण पहुंचे श्रमदान के जरिये मोटरमार्ग का निर्माण करने
उसी को लेकर ग्रामीण एकत्र हुये मोटरमार्ग पर श्रमदान कर रहे हैं। वहीं साढ़े बारह बजे के करीब विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची।

विगत मार्च से बंद पड़ा है तरसाली मोटरमार्ग का निर्माण कार्य
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के ग्राम तरसाली में मोटरमार्ग के कार्य को पूर्ण करने को लेकर ग्रामीणों ने श्रमदान करना प्रारंभ कर दिया है। दरअसल, गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग से दो किमी की दूर तरसाली गांव के लिए वर्ष 2018 में राज्य वित्त से तीन किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली थी, जिसका कटिंग कार्य वर्ष 2021 में प्रारंभ किया गया था, लेकिन विगत मार्च से कार्य बंद है। ग्रामीणों ने बताया करीब दो किमी कटिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं शेष आठ सौ मीटर के करीब ही कटिंग कार्य शेष है। जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारियों एवं लोनिवि के आला अधिकारियों के पास मोटरमार्ग कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर कई बार जा चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरे आश्वासन देकर बैरंग लौटा देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पांच जनवरी से श्रमदान करने को लेकर जिला प्रशासन सहित लोनिवि को पत्र दिया गया था। उसी को लेकर ग्रामीण एकत्र हुये मोटरमार्ग पर श्रमदान कर रहे हैं। वहीं साढ़े बारह बजे के करीब विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची। जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा सिर्फ खानापूर्ति के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई है, जबकि कटिंग कार्य के लिए बड़ी पाकलैंड मशीन की आवश्यकता है। दोपहर बाद मशीन ने तरसाली मोटरमार्ग पर मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान ग्रामीण धर्मानंद सेमवाल, प्रियधर अन्थवाल ने बताया कि तरसाली गांव के लिए तीन किमी मोटर रोड स्वीकृत हुई, जिसमें दो किमी से अधिक कटिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि आठ सौ मीटर के करीब ही कटिंग कार्य शेष है। इधर, लोनिवि ऊखीमठ एई नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को तरसाली मोटरमार्ग पर कार्य प्रारंभ करने के लिए मशीन भेज दी गई है। उन्होंने बतया कि मंगलवार को एनएच, लोनिवि एवं जियोलजिस्ट की टीम का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा, उसके बाद ही मोटर रोड के कार्य को लेकर आगे कार्य किया जाएगा।



