जोशीमठ में आर्मी कैंप के स्टोर में लगी भीषण आग
आग को लगे करीब एक घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

चमोली। जिले के जोशीमठ में औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के भीतर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे कैंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे हालात और गंभीर हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड, आईटीबीपी फायर सर्विस और आर्मी के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हैं कि स्टोर में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया है।
आग बुझाने के लिए आर्मी और आईटीबीपी फायर सर्विस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। मौके पर आर्मी के करीब 100 जवान मौजूद हैं। आग को लगे करीब एक घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। जोशीमठ के औली रोड स्थित आर्मी कैंप के भीतर अचानक स्टोर में आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। तेज लपटों और घने धुएं के कारण आसपास के लोग सहम गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे आर्मी कैंप के स्टोर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि स्टोर में पुराना और यूजलेस सामान रखा हुआ था, जिसमें आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और धुआं फैलने से कैंप के साथ-साथ जोशीमठ क्षेत्र में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर सेना के जवान, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं और जल्द ही आग पर नियंत्रण पाने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।



