
राज्य में विकास और रोजगार के नए अवसर सरकार कर रही सृजितः धामी
सेमलडाला खेल मैदान का विस्तारीकरण होगा
राजराजेश्वरी मंदिर कुरुड़ का सौंदर्यीकरण और अनसूया देवी मंदिर मंडल में यात्री विश्राम गृह का निर्माण होगा
ग्वालदम से तपोवन लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम नंदा-सुनंदा मार्ग होगा
सीएम पहुंचे चमोली, बंड मेले में की शिरकत
बोले- मेले स्थानीय उत्पादों को मंच प्रदान करते हैं
बंड मेले में ग्वालदम से तपोवन लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम नंदा-सुनंदा मार्ग करने की घोषणा की
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में आयोजित 24वें बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले में शिरकत करते हुए क्षेत्र के विकास, पर्यटन और स्थानीय आजीविका से जुड़े कई अहम कदमों की घोषणा की। उन्होंने सेमलडाला खेल मैदान के विस्तारीकरण, नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग पर पेयजल सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास, ग्वालदमदृतपोवन लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम बदलकर नंदादृसुनंदा मार्ग रखने तथा राजराजेश्वरी मंदिर कुरुड़ के सौंदर्यीकरण और अनसूया देवी मंदिर मंडल में यात्री विश्राम गृह के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास और रोजगार के नए अवसर तेजी से सृजित हो रहे हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत कार्य जारी हैं, जबकि रोपवे और रेल परियोजनाएं पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देंगी। उन्होंने बताया कि एक जनपद दो उत्पाद, हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड, स्टेट मिलेट मिशन और होमस्टे योजना के जरिए स्थानीय उत्पादों व पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान में 800 से अधिक होमस्टे संचालित हो रहे हैं और उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है।
धामी ने कहा कि प्रदेश में सख्त भू-कानून लागू किया गया है और दस हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने देवभूमि की विरासत और लोक संस्कृति के संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले स्थानीय उत्पादों और लोक संस्कृति को मंच प्रदान करते हैं। राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्मृति-चिह्न अब स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से खरीदे जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण आजीविका को बल मिल रहा है। साथ ही उन्होंने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत स्तर पर समस्याओं के समाधान में आमजन से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल, वोकल फॉर लोकल और मेड इन इंडिया अभियानों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई। इससे पहले पीपलकोटी हेलीपैड पर जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार सहित बंड विकास समिति, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, दर्जाधारी राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, नगर पालिका अध्यक्ष आरती नवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।



